पोती का घर बसाने के पहले उठ गयीं दादा, चाचा समेत तीन की अरथियां
Advertisement
ट्रक व बाइक की टक्कर में तीन की मौत
पोती का घर बसाने के पहले उठ गयीं दादा, चाचा समेत तीन की अरथियां अमरपुर (बांका) : अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर खेमीचक गांव के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बौंसी थाने के कुडरो गांव के सुरेश झा की […]
अमरपुर (बांका) : अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर खेमीचक गांव के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बौंसी थाने के कुडरो गांव के सुरेश झा की पुत्री का विवाह सतघरा गांव के पंडित राम प्रसाद तिवारी के पुत्र मुकेश कुमार से तय हुई थी. तिलक चढ़ाने कुडरो गांव से शुक्रवार को लड़की के पिता सुरेश झा, चाचा सुरेंद्र उर्फ पंकज झा, चचेरा दादा दयानंद झा समेत अन्य परिजन व रिश्तेदार सतघरा आये थे.
तिलक समारोह के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर लड़की के दादा दयानंद झा (70 वर्ष), चाचा सुरेंद्र झा (35 वर्ष) व ग्रामीण ओमकार झा (37 वर्ष) बौंसी के कुडरो गांव लौट रहे थे. अमरपुर थाने के खेमीचक गांव के समीप सड़क के गड्डे में बाइक के चले जाने से असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. इससे लड़की के दादा दयानंद झा व कुडरो गांव के ग्रामीण ओमकार झा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लड़की के जख्मी चाचा सुरेंद्र झा को इलाज के लिए स्थानीय रेफर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से भागलपुर ले जाने के क्रम में ओंकार झा की मौत हो गयी. मृतक के परिजन कुडरो निवासी कैलाश झा ने अमरपुर थाने में एक आवेदन देकर ट्रक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement