23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामवेद का उर्दू और अंग्रेजी में अनुवाद करेंगे फिल्म डायरेक्टर इकबाल दुर्रानी

बौंसी (बांका) : मुगल शासनकाल में शाहजहां के पुत्र द्वारा पुराण का फारसी अनुवाद करने पर उस वक्त उसकी हत्या कर दी गयी थी. आज वर्तमान में मंदार क्षेत्र से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनानेवाले इकबाल दुर्रानी सामवेद का उर्दू और अंगरेजी में अनुवाद कर रहे हैं. इसकी जानकारी फिल्म डायरेक्टर इकबाल दुर्रानी […]

बौंसी (बांका) : मुगल शासनकाल में शाहजहां के पुत्र द्वारा पुराण का फारसी अनुवाद करने पर उस वक्त उसकी हत्या कर दी गयी थी. आज वर्तमान में मंदार क्षेत्र से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनानेवाले इकबाल दुर्रानी सामवेद का उर्दू और अंगरेजी में अनुवाद कर रहे हैं. इसकी जानकारी फिल्म डायरेक्टर इकबाल दुर्रानी ने अपने पैतृक गांव बलुआतरी में दी. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उस वक्त ऐसा करने पर एक अल्पसंख्यक की गर्दन काट दी गयी थी. जबकि, आज उन्हें इसके लिए जगह-जगह सम्मान और फूलों का हार दिया जा रहा है.

संगीत की ओर झुकाव के बारे में उन्होंने बताया कि साठ के दशक में उनके दादा जी शेख महमूद मोकामा के सीसीएमई हाई स्कूल में संस्कृत पढ़ा करते थे. उस वक्त वहां जाने पर हर कोई उन्हें पंडित का पोता समझता था. आज उन्हीं की प्रेरणा से सामवेद का उर्दू और अंग्रेजी में अनुवाद कर पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि अगले माह से सामवेद की टाइपिंग आरंभ हो जायेगी. इसका संपादन और प्रकाशन वह खुद करेंगे और इसे प्रमोट करने के लिए बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से मिला भी जायेगा.

सामवेद मेरे लिए एक महबूब की तरह है और अपने इस महबूब को खुद ही सजाना और संवारना है. यह एक ऐसी चीज है जो दुनिया को प्रेम की भाषा सिखाती है. आज धर्म के नाम पर लोग बेवजह लड़ते हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हम दूसरे धर्म के बारे में नहीं जानते हैं और नफरत करने लग जाते हैं. लोगों को दूसरे धर्म के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए. मंदार को अपना आदर्श माननेवाले इकबाल खुद को मंदार पुत्र भी कहते हैं. उन्होंने कहा कि मंदार की प्रेरणा से ही उनका झुकाव धर्म और अध्यात्म की ओर हुआ है. फिल्म डायरेक्टर के साथ-साथ लेखक और एक अच्छे कवि के रूप में भी इन्होंने अपनी पहचान बनायी है.

बॉलीवुड फिल्म ‘कालचक्र’ से अपनी पहचान बनानेवाले इकबाल ने बॉलीवुड की दुनिया में भी एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. 1991 में फूल और कांटे बनाने के बाद अब पुनः अपने पुत्र मसाल दुर्रानी को लेकर ‘फूल और कांटे-2’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ‘बाबाजानी’ फिल्म रिलीज होगी. पैतृक गांव आने के साथ ही इनके घर पर प्रतिदिन बच्चों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. बच्चों से इन्हें विशेष लगाव है. अपने गांव से गहरा लगाव रखनेवाले इकबाल दुर्रानी का कहना है कि मेरी मिट्टी ही मेरी पहचान है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel