21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान वार्ड पांच में प्रत्याशी ने उठाया दो बच्चे से अधिक होने का मामला

बांका : नगर परिषद चुनाव 2018 के नामांकन के बाद बुधवार को वार्ड संख्या 1 से लेकर 17 तक की संवीक्षा की गयी. गुरुवार को शेष बचे वार्डों की संवीक्षा की जायेगी. संवीक्षा के दौरान विभिन्न वार्डों के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा है. कई प्रत्याशियों के द्वारा उनके वार्ड में चुनाव […]

बांका : नगर परिषद चुनाव 2018 के नामांकन के बाद बुधवार को वार्ड संख्या 1 से लेकर 17 तक की संवीक्षा की गयी. गुरुवार को शेष बचे वार्डों की संवीक्षा की जायेगी. संवीक्षा के दौरान विभिन्न वार्डों के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा है. कई प्रत्याशियों के द्वारा उनके वार्ड में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पर कई तरह दावा आपत्ति किया गया. इसी कड़ी में वार्ड नं. 5 के प्रत्याशी माधुरी सिंह ने इस वार्ड में चुनाव लड़ रहे एक अन्य प्रत्याशी बीबी नरगिस के प्रस्तावक व समर्थक को 2008 के बाद दो बच्चा से अधिक होने का आरोप लगाया है.

जिस मामले में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया है कि जांच के लिए बनायी गयी टीम में बीडीओ, सीओ बांका, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व सीडीपीओ बांका को अधिकृत किया गया है. जिन्हें अपनी रिपोर्ट आज सौंप देनी है. आगे उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रही बीबी नरगिस को भी जांच टीम के समक्ष अपनी पूरी बात रखने का मौका दिया है. वहीं अन्य दावा आपत्ति का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में कार्यपालक अभियंता भागलपुर मौजूद थे.

जिला प्रशासन ने किया कोषांग का गठन
नगर परिषद चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने 8 कोषांग का गठन कर दिया है. जिलाधिकारी के द्वारा गठित सभी कोषांग में जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी व उनके साथ अन्य कर्मी को भी रखा गया है. गठित कोषांग में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी, स्थापना उपसमाहर्ता, वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी, डीटीओ बांका, सामाग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला अल्प संख्यक पदाधिकारी, मतपत्र सह ईवीएम कोषांग के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, विधि व्यवस्था कोषांग के लिए ओएसडी बांका, प्रशिक्षण कोषांग के लिए भू अर्जन पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के लिए एडीपीआरओ बांका व आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी के रुप में डीडीसी बांका को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
समग्र शिक्षा अभियान के उदय होने से चमक उठेगा देश का सुनहरा भविष्य
कहते हैं अधिकारी
शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान लागू कर दिया है. निर्देश के आलोक में इस व्यवस्था को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की कोशिश जारी है. समग्र शिक्षा अभियान में मुख्य रूप से एक से 12वीं कक्षा व टीई की व्यवस्था का विलय कर दिया गया है.
अनिल कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें