Advertisement
अनशनकारियों की बिगड़ी हालत नहीं पहुंचा कोई भी पदाधिकारी
डाॅक्टरों की टीम ने वीर कुंवर सिंह मैदान जाकर अनशकारियों की ली सुधि दो अनशनकारियों को चढ़ाया गया स्लाइन बांका : दिवगंत गौरीशंकर सिंह को न्याय दिलाने बुधवार से वीर कुंवर सिंह मैदान में शुरू अनशन दूसरे दिन यानि गुरुवार को भी जारी रहा. वहीं अनशनकारी में तीन कार्यकर्ताओं नंद कुमार सिंह, जीवन सिंह व […]
डाॅक्टरों की टीम ने वीर कुंवर सिंह मैदान जाकर अनशकारियों की ली सुधि
दो अनशनकारियों को चढ़ाया गया स्लाइन
बांका : दिवगंत गौरीशंकर सिंह को न्याय दिलाने बुधवार से वीर कुंवर सिंह मैदान में शुरू अनशन दूसरे दिन यानि गुरुवार को भी जारी रहा. वहीं अनशनकारी में तीन कार्यकर्ताओं नंद कुमार सिंह, जीवन सिंह व अविनाश सिंह की हालत काफी बिगड़ गयी है. आनन-फानन में सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सक की टीम पहुंच कर अनशन बैठे कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य जांच किया. चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील चौधरी ने बीपी सहित अन्य जांच की. उसके बाद नंद कुमार सिंह व जीवन सिंह को स्लाइन चढ़ाया गया. जबकि अविनाश सिंह ने इलाज से साफ इंकार कर दिया है.
अविनाश को सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही है. ज्ञात हो कि अनशन पर छह कार्यकर्ता बैठे हुए हैं. वहीं अनशनकारियों की हालत बिगड़ने के बावजूद जिले से एक भी आलाधिकारी नहीं पहुंचे और न ही अनशनकारियों की सुधी ली.
बेगूसराय डीएसपी ने साजिश के तहत ली छुट्टी
वीर कुंवर मैदान पर शुरू आमरण अनशन को कई वक्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि हाथ-पैर बांध कर सिपाही गौरी शंकर सिंह की पिटाई की. इसके बाद बेगूसराय डीएसपी ने साजिश के तहत छुट्टी ली. उसके बाद जेल में जाकर दौड़ाकर श्री सिंह को पीटा गया, जिससे पहले से ही तकलीफ झेल रहे गौरी शंकर सिंह ने दम तोड़ दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश के शासन में न्याय अब आम आदमी के बस से बाहर हो गया है. पुलिस एक भी नहीं सुन रही है. कहा कि जब तक दिवंगत सिंह के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन को जारी रखना चाहिए. मुंगेर राजद के संजय सिंह मुन्ना ने कहा कि आंदोलन अब यह आंदोलन करो या मरो के रास्ते पर आ गया है. बेगूसराय के तानाशाह प्रशासन को झुकना ही होगा. इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के दिनेश सिंह, चंदन सिंह, राजेश सिंह, लोजपा के पारितोष पारस, बांका विकास मंच के आदित्य अकिंचन, कुणाल सौरभ सिंह, राजीव रंजन, कुंदन सिंह, हिम्मत सिंह, पिंकू सिंह, चंद्रवीर सिंह, विक्की सिन्हा, सोनू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement