10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक अपराध के मामलों में लगेगा पीएमएलए: एसपी

बांका : एसपी कार्यालय वेश्म में मंगलवार को एसपी चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इस दौरान एसपी ने आर्थिक अपराध के संबंधित कांडों के पूर्व के अभियुक्त संजय यादव, बदरू मियां, विभिषण यादव व सरकारी राशि के गबन के आरोपित बांका व चांदन के पूर्व नाजिर शैलेंद्र कुमार पर संपत्ति […]

बांका : एसपी कार्यालय वेश्म में मंगलवार को एसपी चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इस दौरान एसपी ने आर्थिक अपराध के संबंधित कांडों के पूर्व के अभियुक्त संजय यादव, बदरू मियां, विभिषण यादव व सरकारी राशि के गबन के आरोपित बांका व चांदन के पूर्व नाजिर शैलेंद्र कुमार पर संपत्ति विवरण प्राप्त कर पीएमएलए(प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं पासिंग गिरोह के सदस्य अमित यादव, अभिषेक कुमार व आशीष कुमार की संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया.

इसके अलावा एसपी ने थाना क्षेत्र में चल रहे चिटफंड व नॉनबैंकिंग कंपनी पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे कंपनियों की पहचान करने की बात कही और जिन थाना क्षेत्र में नॉनबैंकिंग व चिटफंड के बैंक नहीं है उसका एक लिखित प्रमाण पत्र जिला पुलिस केंद्र में जमा करने व आर्थिक अपराध से संबंधित सभी मामलों का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक के बदले पुलिस अवर निरीक्षक कोटि के अधिकारियों से कराने की बात कही.

इस मामले में पूर्व के सभी मामले को हस्तांतरित कर पुलिस अवर निरीक्षक को सौंपने के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीपीओ एसके दास व विनोद गुप्ता, तीनों सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर, सभी थाना के थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें