बांका : प्रगतिशील बांका जिला राष्ट्रीय स्तर पर लंबी छलांग लगाने को तैयार है. डीएम कुंदन कुमार के पहल पर संचालित बांका उन्नयन एप देश में प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए सबसे तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड के रेस में बांका उन्नयन ने तृतीय चरण में पहुंचकर अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. जबकि पहले चरण में तीन हजार दस सहित भारत सरकार के 6 मंत्रालय भी इस अवार्ड के दौड़ में शामिल था.
बाद में बांका उन्नयन ने दूसरे चरण में 22 वां स्थान हासिल किया. तीसरे चरण के चार में बांका उन्नयन के पहुंचने के बाद बुधवार को भारत सरकार के हाई लेबल कमेटी के दो सदस्यीय केन्द्रीय टीम बांका पहुंच गयी है. जिस टीम के सदस्य खान मंत्रालय के निदेशक शेर शाह मोइनुद्दीन व न्यू एवं रेनेबल एनर्जी के वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता दो दिवसीय दौरा कर जिले में चल रही उन्नयन क्लास से अवगत होंगे.
साथ ही इससे जुड़े टीसीएस के छात्र, उन्नयन से जुड़े छात्र शिक्षक व अभिभावक से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे. दो दिवसीय दौरा के उपरांत यह टीम प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद अवार्ड के लिए उन्नयन एप की दावेदारी और भी मजबूत होने की संभावना है.