बांका : बेरोजगारी की दंश झेल रहे बांका के युवाओं की पहली पसंद विदेशी धरती बनती जा रही है. जी हां, जिस रफ्तार से पासपोर्ट के लिए आवेदन दिये जा रहे हैं, उससे इस बात की सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है. विदेश में जॉब करने वाले युवाओं का झुकाव गल्फ कंट्री की ओर है. लिहाजा, बड़ी संख्या में इन देशों में यहां के युवा नौकरी-पेशा से जुड़े हुए हैं. यहीं नहीं इसके अलावा अमेरिका, इंगलैंड, फ्रांस, जर्मनी सहित अन्य देश में भी हजारों युवाओं नौकरी कर रहे हैं. वहां के मल्टीनेशनल कंपनी के अलावा मूल देश के भी कई कंपनियां युवाओं को नौकरी के लिए विदेश बुला रही है.
अच्छी आमदनी होने की वजह से तेजी से युवाओं विदेश की ओर रुख कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गल्फ कंट्री के प्रसिद्ध देश कतर, ओमान, सऊदी अरब, दुबई जैसे देशों में यहां के हजारों-हजार युवा नौकरी कर रहे हैं. विदेश में कमाए हुए रकम की इस देश में अधिक कीमत होती है. अलबत्ता, न केवल युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं,
बल्कि घर की माली हालात को भी पटरी पर ला रहे हैं. जनवरी 2018 में ही 81 पासपोर्ट सत्यापन के लिए आवेदन पुलिस विभाग के विदेशी शाखा को प्राप्त हुआ है. इससे पहले महीना दर महीना औसतन दो सौ सत्यापन के लिए फाइल पासपोर्ट ऑफिस से भेजी जा रही है. एसपी के निर्देश पर तथ्य के साथ सही पाने पर सत्यापन शीघ्रता से पूरी कर ली जाती है.