21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर मंटू की निर्मम हत्या से खरबाजोर गांव में पसरा मातम

मां ,भाई-बहन का रो-रोकर हाल है बुरा आरोपित बहनोई राजेश यादव घटना के बाद से है फरार कटोरिया : मोथाबाड़ी पंचायत के खरबाजोर गांव सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे रानी झरना पहाड़ पर लापता किशोर मंटु यादव (14वर्ष) का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना पहुंची. इसके साथ ही इलाके में सनसनी फैल गयी. […]

मां ,भाई-बहन का रो-रोकर हाल है बुरा

आरोपित बहनोई राजेश यादव घटना के बाद से है फरार
कटोरिया : मोथाबाड़ी पंचायत के खरबाजोर गांव सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे रानी झरना पहाड़ पर लापता किशोर मंटु यादव (14वर्ष) का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना पहुंची. इसके साथ ही इलाके में सनसनी फैल गयी. खरबाजोर सहित थेबरी, कासमोह आदि गांवों से काफी संख्या में महिला-पुरुष रानी झरना पहुंचे. मृतक की मां अनिता देवी शव देखने के बाद से बार-बार बेहोश हो रही है. मृतक की बड़ी बहन रेखा देवी, छोटी बहन प्रीति कुमारी (5वर्ष) व छोटा भाई सुमन कुमार (3वर्ष), पिता दशरथ यादव आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर मृतक मंटू के आरोपित बहनोई राजेश यादव उर्फ घूंघरा यादव भी घटना के बाद से रहस्यमय ढंग से फरार है. बहनोई राजेश यादव के बारे में बताया गया कि शादी से पहले वह दिल्ली-हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था.
शादी के बाद से घर में ही रहने लगा. इधर-उधर घूमना, ताड़ी पीना, बात-बात पर पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करना व मार कर हनुमना डैम में शव फेंकने की धमकी देना उसकी आदत बन गयी थी. राजेश अपने ससुराल खरबाजोर गांव में करीब एक सप्ताह रूका. इस दौरान वह गांव के ही देवान गोसांई स्थान पर स्थित बरगद पेड़ पर चढ़ कर पान व गुटखा खाकर थूक रहा था. जिस पर गांव के ग्रामीणों ने उसे काफी डांट-फटकार भी लगायी थी. राजेश पत्नी को लेकर दो-तीन दिनों के लिये ही खरबाजोर गांव आया था. लेकिन जब यहां मायके वाले होली के बाद ही विदा करने का फैसला सुनाया, तो वह काफी तनाव में भी रह रहा था. इसी उधेड़बुन में रह रहा राजेश अपने साला मंटू यादव को साथ लेकर निकला. पांच दिनों बाद मंटु का क्षत-विक्षत शव बरामद हुई. चौदह वर्षीय बालक मंटु की हत्या काफी निर्मम तरीका से किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें