7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चचेरा चाचा समेत तीन धराये

दशरथ हत्याकांड . पांच बीघे जमीन खरीदने पर हुई थी हत्या कटोरिया : बहुचर्चित दशरथ यादव हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर कर लिया है. षडयंत्र के तहत हत्या करने के आरोप में मृतक के चचेरा चाचा टीपण यादव ग्राम दुल्लीसार व गांव के ही दो नामजद अभियुक्त नरेश यादव व उसके […]

दशरथ हत्याकांड . पांच बीघे जमीन खरीदने पर हुई थी हत्या

कटोरिया : बहुचर्चित दशरथ यादव हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर कर लिया है. षडयंत्र के तहत हत्या करने के आरोप में मृतक के चचेरा चाचा टीपण यादव ग्राम दुल्लीसार व गांव के ही दो नामजद अभियुक्त नरेश यादव व उसके भाई रवींद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस हत्याकांड में कुछ और सफेदपोश के संलिप्त होने की आशंका है. गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
इस मौके पर इंस्पेक्टर एमएम आलम, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सअनि सुरेश पंडित व पुलिस बल मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 8 जनवरी को दशरथ यादव ग्राम छाताकुरूम ने छाताकुरूम बहियार में पांच बीघा जमीन कुसुम देवी पति स्व रामानंद सिंह ग्राम कटोरिया से खरीदी थी. यह प्लॉट छाताकुरूम गांव के ही नरेश यादव व रवींद्र यादव के जमीन के बीच में है. उक्त जमीन की खरीदी के बाद से दशरथ यादव का मतभेद नरेश व रवींद्र के साथ हो गया था. अनुसंधान में यह बात उजागर हुई कि गत 22 जनवरी को दशरथ यादव के साथ उसका चचेरा चाचा टीपण यादव देर रात्रि तक विश्वकर्मानगर, बंगालगढ़ व दुल्लीसार गांव में रहे. अगले दिन नुनुबांध के निकट दशरथ यादव का क्षत-विक्षत शव मिला. मृतक के पुत्र प्रकाश यादव का फर्द बयान होने के बाद टीपण यादव गायब पाये गये. पुलिस गवाही के लिये बार-बार ढूंढती रही, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुआ. घटनास्थल से शव के निकट बरामद लाल रंग के मफलर के बारे में वादी प्रकाश यादव का दावा है कि वह मफलर अभियुक्त नरेश यादव का ही है. आशंका जतायी जा रही है कि षडयंत्र रच कर ही दशरथ यादव की निर्मम हत्या नरेश यादव, रवींद्र यादव व टीपण यादव की मिलीभगत से ही की गयी है. मालूम हो कि गत 23 जनवरी की सुबह नुनुबांध के निकट से दशरथ यादव का क्षत-विक्षत शव बरामद हुई थी. धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या की गयी थी. मृतक के पुत्र प्रकाश कुमार यादव के बयान पर थाना में कांड संख्या 9/18 धारा 302, 201, 120बी भादवि के तहत मामला दर्ज है. जिसमें गांव के ही बुलाकी यादव के दो पुत्रों नरेश यादव व रवींद्र यादव एवं अन्य सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. दशरथ हत्याकांड में तीन अभियुक्तों को जेल भेजने के बाद पुलिस अन्य संलिप्त सफेदपोश हत्यारों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की फिराक में है. ज्ञात हो कि गत 27 जनवरी को डॉग स्क्वायड की टीम ने भी इस हत्याकांड की जांच की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें