बांका : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव पांडेय को सोमवार को एक पत्र के माध्यम से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने मंगलवार को थाने में मामले का आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाने में दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत सोमवार को मेरे घर के कीचन में एक धमकी भरा पत्र मिला था. इस पत्र में 30 लाख रुपये की मांग की गयी थी. रुपये नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
पत्र को पढ़ने के बाद मुझे लगा की यह कोई शरारती तत्व का काम है. जिसे मैंने नजरअंदाज कर दिया. मंगलवार को दिन के करीब एक बजे कार्यालय से दोपहर के भोजन के लिए आवास पर पहुंचा तो देखा कि एक लड़का खिड़की से झांक रहा था. इसके बाद मैंने बाहर निकलकर उस लड़के को पकड़ा तो उसके पॉकेट से धमकी भरे पत्र की छायाप्रति मिली. इसमें फिरौती की मांग की गयी थी. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनीष कुमार व शहर के डोकानियां पेट्रोल पंप के पास अपना घर बताया है.
इसके बाद उक्त लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह ने बताया है कि कार्यपालक अभियंता के द्वारा थाने को मामले से संबंधित आवेदन दिया गया है. साथ ही फिरौती की मांग करने वाले लड़के को सुपुर्द किया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.