सभी सीओ को आंकड़ा तैयार कर इसे ठीक करने का मिला निर्देश
Advertisement
फटे-चिटे जमाबंदी पन्नों को किया जायेगा व्यवस्थित
सभी सीओ को आंकड़ा तैयार कर इसे ठीक करने का मिला निर्देश दाखिल-खारिज व खरीद बिक्री में हो रही परेशानी बांका : रखरखाव में बरती गयी असावधानी की वजह से जमाबंदी पंजी की दुर्गति हो गयी है. जिसकी वजह से जमीन संबंधित क्रियाकलाप में भारी परेशानी हो रही है. परंतु विभाग ने इसके समाधान का […]
दाखिल-खारिज व खरीद बिक्री में हो रही परेशानी
बांका : रखरखाव में बरती गयी असावधानी की वजह से जमाबंदी पंजी की दुर्गति हो गयी है. जिसकी वजह से जमीन संबंधित क्रियाकलाप में भारी परेशानी हो रही है. परंतु विभाग ने इसके समाधान का अनूठा विकल्प तैयार कर लिया गया है. अब सभी क्षतिग्रस्त जमाबंदी पृष्ठ को पुनर्गठित किया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है. निर्देश के आलोक में सभी सीओ को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल, जमाबंदी पंजी के पृष्ठ क्षतिग्रस्त होने की वजह से खास परेशानी जमीन दाखिल-खारिज व खरीद बिक्री में उत्पन्न हो रही है. जबकि अन्य जमीन संबंधित कार्य में भी अड़चन उत्पन्न हो रहा है.
पृष्ठ पुनर्गठित के लिए खंगाले जायेंगे जमीन के कागजात
जमाबंदी पंजी के क्षतिग्रस्त पृष्ठ को सुधार कर नया रूप देने के लिए जमीन की पूरी कुंडली खंगाली जायेगी. विभाग ने जमीन के सभी सोर्स से पूरा ब्यौरा इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक कुल 15 अभिलेख व पंजी को सूचीबद्ध किया गया है. संबंधित अभिलेख का संपूर्ण सर्वेक्षण करने के उपरांत पंजी का संसाधरण सुनिश्चित किया जायेगा. ज्ञात हो कि जिले के सभी अंचल में क्षतिग्रस्त पृष्ठ का अंबार लगा हुआ है. नतीजतन, भारी परेशानी जमीन मालिक व संबंधित अधिकारी को भुगतनी पड़ रही है.
इन अभिलेखों से क्षतिग्रस्त पृष्ठ का होगा पुनर्गठन
जमींदारी उन्मूलन के पश्चात भूतपूर्व मध्यवर्तियों के समर्पित दाखिल रिटर्न
रिविजन सर्वे में अंकित प्रविष्टियां
फील्ड बुझारत पंजी
राजस्व लगान रसीद का मालिकीफर्द
अंचल कार्यालय में संधारित पंजी
जिला अभिलेखागार में रक्षित जमाबंदी पंजी
बासगीत पर्चा अभिलेख
उत्तराधिकार के आधार पर दाखिल-खारिज
कहते हैं अधिकारी
जमाबंदी पंजी के क्षतिग्रस्त पृष्ठ को पुनर्गठित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. सभी सीओ को इस संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
आदित्य नारायण झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement