बांका : सदर अस्पताल बांका में सोमवार की शाम दवाई रिएक्शन करने पर एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. हालांकि चिकित्सक की तत्परता की वजह से महिला को बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के बहजोरा गांव निवासी भोला राय की पत्नी फूल देवी सर्दी व जुकाम से पीड़ित थी.
Advertisement
दवा के रिएक्शन से बिगड़ी महिला मरीज की तबीयत
बांका : सदर अस्पताल बांका में सोमवार की शाम दवाई रिएक्शन करने पर एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. हालांकि चिकित्सक की तत्परता की वजह से महिला को बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के बहजोरा गांव निवासी भोला राय की पत्नी फूल देवी सर्दी व जुकाम से पीड़ित थी. परिजनों […]
परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जांच कर दवा दी. इसी क्रम में अस्पताल में तैनात एएनएम के द्वारा पीड़ित महिला को एक हजार ग्राम का केडी-रोक्सीन एंटिबायोटीक इंजेक्शन नस में दिया गया. इंजेक्शन देने के बाद तुरंत ही महिला की स्थिति बिगड़ गयी. महिला की तबीयत बिगड़ती देख अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी व इलाजरत मरीज के परिजनों के बीच कुछ देर तक अफरा-तफरी का महौल बन गया. बाद स्वास्थ्य कर्मी ने इसकी सूचना चिकित्सक को दी.
चिकित्सक ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर महिला की आवश्यक जांच की. इसमें महिला का ब्लड प्रेसर कम पाया गया. इसके साथ ही पल्स रेट भी काफी धीमा हो गया था. वहीं अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर चिकित्सक डाॅ सौरभ कुमार व डाॅ सुनील कुमार चौधरी के साथ मंत्रणा कर जीवन रक्षक दवा तुरंत उपलब्ध करायी, अब महिला की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement