बांका : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर गुरुवार को सदर थाना में शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पूनम कुमारी ने की. बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर न जाये. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी थाना सहित वरीय अधिकारी को दें. ताकि तत्काल समय रहते उसे नियंत्रित किया जा सके.
दुर्गा पूजा व मुहर्रम साथ साथ होने पर दुर्गा विसर्जन हरहाल में 30 सितंबर तक कर लें. वहीं ताजिया पहलाम 1 अक्तूबर तक 3 बजे के बाद थाना क्षेत्र के 51 ताजिया आखाड़ा के द्वारा की ली जाय. ताकि दोनों समुदाय में किसी भी प्रकार की टकराहट न हो सके. वहीं बैठक में मौजूद एसडीपीओ एसके दास ने कहा कि मामूली से बात पर लोग तील का ताड़ बना देते हैं मामूली बातों पर ध्यान न दे और हंसी खुशी से अपना पर्व मनाएं. बैठक में मौजूद विजय नगर दुर्गा मंदिर के मढ़पति सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि शहर के बीचोंबीच विजयनगर स्थित दुर्गा में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ लगती है.
लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कमी रहने से मंदिर समिति के सदस्यों को काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है. वहीं नगर परिषद के द्वारा मंदिर के समीप के स्थित नालों की सफाई और बिजली पोलो में एलईडी लाइट की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस पर एसडीएम ने कहा कि पूजा आरंभ होने के पूर्व नाला की साफ सफाई करवा दी जायेगी.
साथ ही विजयनगर परिसदन रोड़ के सभी बिजली पोलो में विभाग के द्वारा एलईडी लाइट लगवा दी जायेगी. ताकि श्रद्धालुओं को रात के समय में आने जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. इस मौके पर डीसीएलआर संजय कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ दीपक कुमार, अधिवक्ता महेश्वरी यादव, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रमोद राउत, मो. मुबारक अंसारी, निरंजन कुमार सिंह, मो. समी हासमी, घनश्याम चौधरी, अब्दुल रहमान सहित अन्य मौजूद थे.