21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार के अभाव में खजाने में ही पड़ा करोड़ों का डीजल अनुदान

उदासीनता . डीजल अनुदान राशि के लिए अब तक कम आये हैं आवेदन समय से धान के खेती करने के लिए किसानों ने जैसे-तैसे पंप सेट आदि का भी प्रयोग कर अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी को पूरा कर लिया है. लाजिमी है कि किसानों का डीजल भी खर्च हुआ है. बावजूद किसानों को […]

उदासीनता . डीजल अनुदान राशि के लिए अब तक कम आये हैं आवेदन

समय से धान के खेती करने के लिए किसानों ने जैसे-तैसे पंप सेट आदि का भी प्रयोग कर अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी को पूरा कर लिया है. लाजिमी है कि किसानों का डीजल भी खर्च हुआ है. बावजूद किसानों को अब तक डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं हो सकी है.
बांका : धान का कटोरा कहे जाने वाले बांका में इस वर्ष कृषि विभाग ने धान की रोपनी में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. जटिल भौगोलिक संरचना के बावजूद भी यहां लगभग 98 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की शतप्रतिशत रोपनी कार्य समय रहते पूरा कर लिया गया है. हालांकि धान रोपनी में किसानों को पानी किल्लत भी झेलनी पड़ी है.
समय से धान खेती करने के लिए किसानों ने जैसे तैसे पंप सेट आदि का भी प्रयोग कर अपने अपने खेतों में धान की रोपनी कार्य को पूरा कर लिया. लाजिमी है कि किसानों का डीजल भी खर्च हुआ है. बावजूद किसानों को अबतक डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं हो सकी है. विभाग ने जिला कृषि कार्यालय को डीजल अनुदान की राशि मद में 20 करोड़ 35 लाख 74 हजार रुपये आवंटित कर दिया है. जिसके विरुद्ध डीजल अनुदान राशि के लिए किसानों का आवेदन नामात्र ही प्राप्त हुआ है.
क्या कहना है विभाग का . जिला कृषि विभाग का मानना है कि इस वर्ष वर्षापात विगत वर्ष की तुलना में काफी अच्छी रही है. जून 2017 में वर्षापात 171.6 मिली मी. के एवज में 90.89 मिमी हुई है. जून माह में 47.03 प्रतिशत वर्षा कम हुई है. वहीं जुलाई में 296.6 मिली मी. वर्षा की जगह 373.76 मिली मी. वर्षा हुई है जो 25.96 प्रतिशत अधिक है. वहीं 18 अगस्त तक वर्षापात 257.9 की जगह 142.71 मिमी वर्षा हुई है. अबतक मात्र 4.70 प्रतिशत वर्षा कम हुई है. जबकि अभी पूरा माह बांकी है.
इस आंकडा के आधार पर विभाग का मनना है कि जिले में औसत वर्षापात गत वर्ष की तुलना में बेहतर है. जिस कारण डीजल अनुदान की राशि के लिए किसानों का आवेदन विभाग को कम ही प्राप्त हुआ है. जिस कारण किसानों को डीजल अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है.
धनरोपनी में लक्ष्य हासिल, फिर भी अनुदान में देरी
डीजल अनुदान की राशि का प्रखंडों को भेजी
जिला कृषि कार्यालय को डीजल अनुदान मद में 20 करोड़ 35 लाख 74 हजार रुपये प्राप्त हुआ है. जिसमें जिला कृषि विभाग ने 40 लाख 70 हजार रुपये सुरक्षित रख कर सभी प्रखंडों को राशि आवंटित कर दी गयी है. जिसमें सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए अलग अलग से राशि मुहैया करायी गयी है. यह राशि सभी प्रखंडों के बीडीओ को भेजी गयी है.
कहते हैं अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया है कि राज्य सरकार के द्वारा पूर्व में खरीफ व रबी फसल के लिए अलग अलग डीजल अनुदान की राशि दी जाती थी. लेकिन अब सरकार दोनों फसलों के लिए एकमुश्त ही राशि उपलब्ध कराती है. खरीफ फसल में अगर यह राशि खर्च नहीं होती है तो रबी फसल में इस राशि का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि अभी तक वर्षापात की स्थिति सही है. जैसे ही स्थिति विगड़ती है तो किसानों को आवश्यकतानुसार डीजल अनुदान की राशि विरमित की जायेगी. इसके किसान प्रखंड कृषि कार्यालय में अपना आवेदन कर सकते हैं.
प्रखंडों के बीडीओ को भेजी गयी राशि
प्रखंड राशि
बांका 14 लाख 18 हजार
अमरपुर 16 लाख 56 हजार
बाराहाट 13 लाख 29 हजार
बौंसी 14 लाख 18 हजार
बेलहर 15 लाख 96 हजार
चांदन 15 लाख 7 हजार
धोरैया 17 लाख 44 हजार
कटोरिया 14 लाख 18 हजार
फुल्लीडुमर 09 लाख 75 हजार
रजौन 15 लाख 69 हजार
शंभुगंज 16 लाख 57 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें