बांका : शहर के करहरिया मुहल्ला में छात्र आकाश कुमार के निर्मम हत्याकांड के मुख्य आरोपित विभीषण यादव की पत्नी पूनम देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि विगत 24 जुलाई को आकाश अपने घर से गायब हुआ था. जिसके बाद 28 जुलाई को आकाश का शव चांदन नदी में क्षत-विक्षत स्थिति में मिला था. इसको लेकर मृतक परिजनों के बयान पर पुलिस ने 7 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जबकि मुख्य आरोपी विभीषण यादव अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिस पर पुलिस ने फरार चल रहे उक्त अभियुक्त के आवास को कुर्की जब्ती किया है. इस बात को लेकर गुरूवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पत्नी पूनम देवी ने मृतक के दादा सुरेश साह को धमकी देते हुए कहा कि अगर केस नहीं उठाते हो तो जान से मार देंगे.