10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांबे आइटी शीतक मॉडल करेगा सब्जियों की सुरक्षा

बांका : डीएम कुंदन कुमार ने कृषि क्षेत्र को नयी तकनीक के माध्यम से विकसित करने की योजना तैयार की है. कोल्ड स्टोरेज की कमी की वजह से सब्जी उत्पादन के प्रति किसानों के रुझान में कमी को देखते हुए बांबे आइटी मॉडल लाने की तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक बांबे आइटी के […]

बांका : डीएम कुंदन कुमार ने कृषि क्षेत्र को नयी तकनीक के माध्यम से विकसित करने की योजना तैयार की है. कोल्ड स्टोरेज की कमी की वजह से सब्जी उत्पादन के प्रति किसानों के रुझान में कमी को देखते हुए बांबे आइटी मॉडल लाने की तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक बांबे आइटी के माध्यम से शीतक केंद्र का निर्माण किया गया है, जिसमें दो से चार दिन तक सब्जी को सुरक्षित रखी जा सकती है. डीएम ने कृषि विभाग को मॉडल की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर किसानों के बीच प्रचारित करने की बात कही. बांबे आइटी टीम के माध्यम से तैयार शीतक केंद्र की छोटी-छोटी इकाई सब्जी भंडार के साथ जरुरत के मुताबिक शीतकता प्रदान करती है.

कटोरिया क्षेत्र में वरदान साबित होगा यह प्रोजेक्ट . डीएम ने कटोरिया क्षेत्र में टमाटर सहित अन्य सब्जी फसलों की पैदावार विकसित करने के लिए किसानों से वार्ता करने की बात कही. उन्होंने संबंधित विभाग को बांबे शीतक केंद्र की जानकारी खासकर कटोरिया क्षेत्र के किसानों को प्राथमिकता के साथ बताने का निर्देश दिया है.
ताकि उन क्षेत्रों के किसान टमाटर आदि की खेती कर इसे सुरक्षित रख अत्यधिक मुनाफा कमा सके. कोल्ड स्टोरेज नहीं होने की वजह से सब्जी फसल का भंडारण व विपणन की समस्या हमेशा बनी रहती है. डीएम की प्राथमिक सूची में कृषि विकास प्रमुख रुप से शामिल है. उनका प्रयास है की नयी तकनीक के जरिये कृषि व किसान का विकास किया जाये.
दो से चार दिन तक सब्जियां रहेंगी शेफ
क्या कहते हैं जिला
कृषि अधिकारी
जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक बांबे आइटी द्वारा विकसित शीतक केंद्र की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही इसकी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कर किसानों को अवगत कराया जायेगा. विभाग पूर्ण रुप से कृषि विकास के प्रति कृत संकल्पित है.
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें