आदिवासी समाज बैसी के तत्वावधान में विचार गोष्ठी आयोजित
Advertisement
आदिवासी समाज को एक मंच पर आने पर दिया जोर
आदिवासी समाज बैसी के तत्वावधान में विचार गोष्ठी आयोजित बांका : आदिवासी समाज बैसी के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बौंसी प्रमुख बाबूराम बासुकी ने किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि कि अब वक्त आ गया है कि आदिवासी एक मंच पर […]
बांका : आदिवासी समाज बैसी के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बौंसी प्रमुख बाबूराम बासुकी ने किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि कि अब वक्त आ गया है कि आदिवासी एक मंच पर आकर अपनी मांग को मजबूती दें. दल व संगठन में बंटकर हक को हासिल करना बेहद कठिन है. तिलकामांझी फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजला मुर्मू व सचिव सुधीर मुंडू ने एकता के साथ आगे बढ़ने की बात कही. समाज में शिक्षा व रोजगार की वृद्धि के लिए सामाजिक संगठनों को नये सिरे से काम करने की बात कही. आदिवासी एकता संघ के अध्यक्ष सुकदेव
बासुकी ने प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए नई सोच जागृत करने की बात कही.आदिवासी संताल परगना समिति अध्यक्ष शिवलाल हांसदा ने कहा कि जमीनी स्तर से युवाओं का जुड़ाव समाज के प्रति जरुरी है. सचिव जागेश्वर मरांडी ने कहा कि ने कहा कि आदिवासी को संगठित होकर बेहतरी के लिए नये-नये अवसर ढूंढने होंगे. साथ ही जंतर-मंतर पर आयोजित धरना कार्यक्रम को समर्थन देने की बात कही. वहीं विचार गोष्ठी के दौरान विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गयी. गोष्ठी के दरम्यान जल्द ही बड़ी बैठक कर समाज की दशा-दिशा में बदलाव के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं इस अवसर पर आदवासी महिलाओं ने पारंपरिक लांगड़े नृत्य व गीत की प्रस्तुति. इस मौके पर पूर्व शिक्षा पदाधिकारी फागु किस्कू, लक्ष्मी, शिवजतन हांसदा, मुखिया विमल कुमार सोरेन, पूरणलाल टुडू, गणेश किस्कू, कालीचरण टुडू, धानी मरांडी सहित अन्य सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement