36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों का उत्पात, गार्ड को पीटा

अपराध . बड़ी वारदात को अंजाम देने घर में दखल हुए थे अपराधी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की बांका : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह स्थित बाबूटोला के एक घर में गुरुवार की देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे रेडियो गैस बर्नर, […]

अपराध . बड़ी वारदात को अंजाम देने घर में दखल हुए थे अपराधी

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की
बांका : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह स्थित बाबूटोला के एक घर में गुरुवार की देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे रेडियो गैस बर्नर, नल, मोबाइल चार्जर सहित अन्य कीमती सामान अपने साथ ले गये. इस बाबत घर के केयर टेकर जयकरण यादव व गणेश ने थाना में जाकर अज्ञात चोर के विरुद्ध शिकायत दर्ज की. जानकारी के मुताबिक रात के करीब एक बजे पीछे के रास्ते से तीन-चार की संख्या में चोर गोविंद यादव के घर घुस गये. पहले चोरों ने ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे की खिड़की तोड़ कर कीमती सामान उठा लिए. चोर का भनक सुनते ही रात में घर की रखवाली कर रहे गणेश एकाएक उठ गया. गणेश ने जैसे ही विरोध किया, चोरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद चोर फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ गये और एक और कमरे के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की.
परंतु लाख प्रयास के बावजूद कमरे का दरवाजा खोलने में चोर असफल रहा. आसपास के लोगों के जग जाने के डर से चोर भाग खड़े हुए. केयर टेकर का कहना है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, परंतु दरवाजा नहीं खुलने के बाद चोर वहां से निकल गये. चोरी की वारदात से आसपास में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कई वर्षों से मोहल्ले में चोरी की घटना नहीं घटी थी. परंतु चोरों ने जिस तरह दबंग रूप लेकर चोरी की, वह भविष्य के लिए चिंताजनक है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द चोर की तलाश कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. ज्ञात हो कि थाना से मोहल्ले की दूरी आधा किलोमीटर से भी कम है. रात्रि गश्ती नहीं होने की वजह से एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जानकारी हो कि विगत कुछ माह पहले नयाटोला, इंदूवाला गली सहित अन्य मोहल्ले में चोरों कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. इधर थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि चोरी की शिकायत आयी है, जल्द ही जांच कर चोर को पकड़ा जाएगा. रात्री गश्ती भी तेज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें