सोमवार की यााम दमड़ी बिगहा व सुरजन बिगहा–भूसौली गांव के समीप हुई घटना
घायल मासूम का चल रहा इलाज, थार चालक ने भी दर्ज करायी प्राथमिकीऔरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के दमड़ी बिगहा व सुरजन बिगहा–भूसौली गांव के समीप थार की चपेट में आने से घायल हुए दो लोगों में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक किशोर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. दोनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं. नवीनगर थाना क्षेत्र के सुरजन बिगहा व भूसौली गांव के समीप थार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हुए तेंदुआ भूसौली निवासी परशुराम ठाकुर के पुत्र पवन कुमार की मौत वाराणसी स्थित ट्राॅमा सेंटर में हो गयी. यह घटना सोमवार की शाम की है. जपला की ओर से एक थार दमड़ी बिगहा के समीप से गुजर रही थी. इसी दौरान आठ वर्षीय बालक सड़क पार करने के क्रम में थार की चपेट में आ गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और थार चालक के साथ मारपीट करने लगे. थार में चालक के साथ कुछ अन्य लोग भी सवार थे. मौका पाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन ग्रामीण उसका पीछा करते रहे. भागते हुए चालक रेलवे क्रॉसिंग की ओर पहुंचा, जहां फाटक बंद था. इसके बाद वह वाहन मोड़कर भागने लगा. इसी क्रम में तेंदुआ भूसौली गांव निवासी परशुराम ठाकुर के पुत्र पवन कुमार उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर ले गये़ वहां बुधवार की अहले सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, दुर्घटना के बाद भाग रहे थार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इस बीच वाहन में सवार उसके दोस्त मौके से फरार हो गये. गनीमत रही कि डायल 112 की पुलिस गश्ती टीम समय पर पहुंच गयी और चालक को अपने कब्जे में ले लिया.
चालक ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
थार चालक ने इस मामले में नवीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चालक की पहचान सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव निवासी मंसूर मियां के पुत्र सुभान अली के रूप में हुई है. चालक ने अपने बयान में बताया है कि पांच जनवरी को करीब 4.30 बजे वह अपनी मालकिन बेबी सिंह की थार से कुछ दोस्तों के साथ जपला से अपने घर लौट रहा था. शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही वह दमड़ी बिगहा के पास पहुंचा, तभी एक आठ वर्षीय बालक अचानक सड़क पार करने लगा. बच्चे को बचाने के प्रयास में उसने ब्रेक लगाया, लेकिन गाड़ी से उसे धक्का लग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे और उसके साथियों को घेर लिया और मारपीट पर उतारू हो गये. अपने साथियों की जान बचाने के लिए वह गाड़ी लेकर भागने लगा. रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास फाटक बंद मिलने पर उसने वाहन मोड़ दिया. इसी दौरान उसके अन्य साथी उतरकर फरार हो गये. तेतरिया मोड़ के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर ले जाने के बाद थाने ले गयी.
सैलून चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण
अनियंत्रित थार की चपेट में आने से मृत पवन कुमार भूसौली गांव के समीप सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम पवन घर से सैलून जाने के लिए निकला था. सैलून के पास सड़क किनारे खड़ा होकर वह अपने एक दोस्त का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार थार ने उसे कुचल दिया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे ट्राॅमा सेंटर वाराणसी लेकर गये, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. नवीनगर थाने की पुलिस ने गांव पहुंचकर आवश्यक पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना पर नाउर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र रजवार ने परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि थार की चपेट में आने से एक किशोर सहित दो लोग जख्मी हुए थे. दोनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं, लेकिन वाहन एक ही था. गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, जबकि एक बालक का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि थार चालक के बयान पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उस समय तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई अन्य शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. चालक को 24 घंटे तक थाना में रखा गया था और बाद में पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. अब युवक की मौत के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

