गोह.
उपहारा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में पुलिस ने आठ लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान बैजलपुर गांव निवासी सूर्य दयाल चौधरी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि शराब निषेध कानून के उल्लंघन की सूचना मिलने पर पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूर्य दयाल चौधरी को उसके घर से शराब के साथ गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

