औरंगाबाद नगर.
देव प्रखंड के बरंडा गांव की एक युवती छत से गिरकर जख्मी हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. घायल युवती की पहचान उक्त गांव निवासी विजय चौधरी की पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार घर में दीपावली को लेकर साफ-सफाई का काम चल रहा था. अंशु दो मंजिला छत पर सफाई कर रही थी. इसी बीच वह अनियंत्रित होकर एक मंजिला छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया जी रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

