नवीनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हाइ स्कूल के समीप हुई घटना औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हाइ स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के कोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के पुत्र यशवंत कुमार उर्फ गोविंदा के रूप में हुई है. बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बलीगांव पंचायत के सरपंच व मृतक के चाचा राणा रंग बहादुर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा डेहरी में रहता था. मंगलवार को वह अपने दोस्त डेहरी ऑन सोन निवासी पप्पू के साथ नवीनगर थाना क्षेत्र के महुली गांव में मौसी के घर गया था. मंगलवार की रात दोनों बाइक पर सवार होकर एनटीपीसी होते हुए डिहरी लौट रहे थे. इस दौरान नवीनगर स्टेशन से पहले हाइ स्कूल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों सड़क किनारे खेत में चले गये. रात का समय होने के कारण दोनों काफी देर तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे. बुधवार की सुबह पप्पू ने घटना की जानकारी पुलिस तथा मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव से लिपटकर चीत्कार उठे. नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. धक्का मारकर भागने वाले वाहन तथा उसके चालक का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यशवंत दो भाइयों में छोटा था. वह शिवगंज में मोबाइल दुकान चलाता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं कोना गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

