20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबा के नवीनगर रोड में दिखेगी वास्तु कला की बेजोड़ झलक

सुरभि दुर्गा पूजा समिति तकरीबन 35 वर्ष से कर रही आयोजन, पंडाल निर्माण के लिए कोलकाता से बुलाये गये कारीगर, बेहतर लाइटिंग की होगी व्यवस्था

अंबा.

प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. प्रखंड मुख्यालय के नवीनगर रोड में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए सुरभि दुर्गा पूजा समिति के सदस्य जुटे हैं. इस बार पंडाल निर्माण के लिए कोलकाता के कारीगर बुलाये गये हैं. समिति सदस्यों ने बताया कि सासाराम के जनता इवेंट की देखरेख में कोलकाता के मो सुलेमान व उनकी टीम पंडाल निर्माण के काम में जुटी है. पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील प्रताप सिंह, सचिव प्रशांत कुमार शर्मा और छोटू ने बताया कि इस बार मंदिर वास्तु कला के आधार पर पंडाल का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. पंडाल तकरीबन 80 फुट ऊंचा व 60 फुट चौड़ा होगा. पंडाल के निर्माण में तकरीबन छह लाख रुपये तथा लाइट साउंड में चार लाख रुपये खर्च होंगे. वैसे लाइटिंग व साउंड की जिम्मेदारी सासाराम के इवेंट कंपनी को दी गयी है. सदस्य ने बताया कि पूजा कार्यक्रम में 15 लाख रुपये से अधिक का बजट रखा गया है.

सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर रहेगी नजर

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा पंडाल के साथ-साथ मुख्य सड़क पर बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. अध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडाल में दो सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पंडाल के बाहर अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसकी मॉनीटरिंग पूजा समिति के कार्यालय से होगी. पूजा पंडाल की समीप प्रोजेक्टर भी लगाये जायेंगे. असामाजिक तत्व के लोग किसी तरह की परेशानी खड़ा न करें, इसके लिए समिति पहले से ही तत्पर है. मां के दर्शन के लिए महिला व पुरुष वर्ग के श्रद्धालुओं को पंडाल जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.

अष्टमी को दीप यज्ञ व नवमी को भव्य भंडारा

सुरभि दुर्गा पूजा समिति द्वारा अंबा बाजार के नवीनगर अंबा में तकरीबन 31 वर्ष पूर्व से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समिति सदस्यों ने बताया कि पूजा के आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यवसाईयों का भरपूर सहयोग मिलता है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ माता शैलपुत्री व दूसरे दिन शुक्रवार को माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जायेगी. इसके साथ ही पूजा पाठ का दौर लगातार जारी रहेगा. नवमी में माता रानी के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जायेगी. सप्तमी तिथि को विधिवत पूजन के उपरांत दर्शन पूजन के लिए मां का पट खोल दिया जायेगा. वहीं, अष्टमी तिथि को दीप यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. नवमी को भंडारा होगा.

पूजा समिति में युवाओं को किया गया शामिल

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर सुरभि दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया है. इसमें युवाओं को प्रमुख स्थान दिया गया है. समिति में सुनील प्रताप सिंह अध्यक्ष व प्रशांत कुमार शर्मा उर्फ छोटू सचिव बनाये गये हैं. प्रभात गुप्ता को कोषाध्यक्ष, आलोक पासवान, राजू गुप्ता, मिथिलेश विश्वकर्मा. अमरेंद्र कुमार व दीपक भारद्वाज को उपाध्यक्ष, सुमित शर्मा, पंकज गुप्ता, शंभू कुमार सिंह, अंश सोनी व सोनू गुप्ता को उपसचिव, जबकि गोलू गुप्ता, छोटू गुप्ता एवं सुमित सिंह को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है. सोनू सोनी, सुमित गुप्ता व लव कुमार वर्मा को संयोजक की जिम्मेदारी निभायेंगे.अंकित सोनी, अभय पांडेय, रजनीश कुमार सिंह व अमित कुमार सिंह सह संयोजक की भूमिका में रहेंगे. नीरज गुप्ता, रंजीत गुप्ता व दिलीप गुप्ता को पूजा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जबकि राजेश कुमार गुप्ता व आतिश कुमार समिति के प्रवक्ता होंगे. प्रवीण गुप्ता को मुख्य संरक्षक व सत्येंद्र आजाद, संजय गुप्ता, श्रवण सोनी संरक्षक मंडल में शामिल किये गये हैं. इनके अलावा भोला कुमार, अमन कुमार, अभय, विकास, विक्कू, अमित, कौशल, कुंदन, ध्रुव, मोनू, सनी, नंदू, युवराज, पंकज, सिद्धार्थ, हर्ष, ऋतिक, प्रिंस, गौरव, शुभम, अनमोल, बिट्टू आदि को सक्रिय सदस्य बनाया गया है.

क्या कहते हैं अध्यक्ष

फोटो नंबर-102-सुनील कुमार सिंह

मां के दर्शन पूजन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए समिति सदस्य हर संभव तत्पर रहेंगे. पूजा पंडाल के समीप इसके लिए कार्यालय का निर्माण भी कराया जा रहा है.

सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष, पूजा समिति

फोटो नंबर-103- प्रशांत कुमार शर्मा

सप्तमी से दशमी तक एक साथ अधिक भीड़ होने पर किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए समिति सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पंडाल व आसपास के इलाके में वॉलंटियर तैनात रहेंगे.

प्रशांत कुमार शर्मा उर्फ छोटू, सचिवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel