12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोरा गांव में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना

ओबरा महोत्सव का अंतिम दिन मनोरा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की उठी आवाज

ओबरा महोत्सव का अंतिम दिन मनोरा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की उठी आवाज प्रतिनिधि, ओबरा. ओबरा में आयोजित महोत्सव की चर्चा पूरे जिले में है. दो दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन यानी मंगलवार को महोत्सव समिति के सदस्यों ने मनोरा गांव स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया रामसेवक प्रसाद के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण व समिति के सदस्य पहुंचे और भगवान बुद्ध के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए सरकार से मनोरा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की आवाज उठायी. कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया रामसेवक प्रसाद, पंडित कमल किशोर पांडेय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल, रतनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सिद्घेश्वर सिंह, अधिवक्ता व आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सचिव कौशिक दूबे, उप सचिव संजय मालाकार, उपाध्यक्ष शिवनारायण प्रसाद सोनी आदि ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से भगवान बुद्ध की स्थली के साथ-साथ ओबरा का प्रसिद्ध देवी मंदिर एवं खरांटी स्थित शहीद जगतपति कुमार स्मारक को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने के लिए आवाज उठायी जा रही है. कहा कि उक्त तीनों स्थल ऐतिहासिक धरोहर हैं और यह आकर्षण के केंद्र बन सकते हैं. हमलोगों ने महोत्सव के माध्यम से आवाज उठाने का निर्णय लिया है. स्कूली बच्चे व कलाकार सम्मानित इधर, मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पुनपुन महोत्सव, अंबे महोत्सव, देव महोत्सव सहित अन्य महोत्सव से जुड़े लोगों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. महोत्सव समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों व कलाकारों को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel