दाउदनगर
. शहर में विभिन्न छठ पूजा समितियों की ओर से भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. सोनतटीय इलाके में तरुण क्लब ने प्रतिमा स्थापित की. लखन मोड़ एसबीआइ के पास युवा छठ पूजा समिति, कसेरा टोली, पुराना शहर सहित अन्य स्थानों पर संबंधित सूर्य पूजा समिति ने भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की. सोमवार की शाम पूजा-अर्चना करने के बाद पट खुलते ही पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि नगर शोभायात्रा निकालकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. दूसरी ओर,मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर, काली घाट स्थित सूर्यमंदिर के अलाव ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूर्यमंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

