13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहुत कम मानदेय पर कर रहे काम, जीवन यापन कर पाना भी हो रहा मुश्किल

धरना को लोजपा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष और ओबरा के पूर्व विधायक ने किया संबोधित

धरना को लोजपा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष और ओबरा के पूर्व विधायक ने किया संबोधित

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

16 मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल के तहत ग्रामीण आवास सहायकों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण आवास सहायक संघ के जिलाध्यक्ष समरेश कुमार सिंह ने की. ग्रामीण आवास सहायकों के धरना स्थल पर दौरान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा एवं ओबरा के पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह भी पहुंचे और संबोधित किया. धरना के बाद एसडीओ को ज्ञापन भी दिया गया. संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बहुत कम मानदेय में वे लोग कार्य करते हैं. एक मजदूर की भी 500 रुपये प्रतिदिन आज के दिन में दैनिक मजदूरी है, लेकिन यह भी राशि हम लोगों को नहीं मिलती है. हम लोग स्किल्ड वर्कर होते हुए भी भोजन के लिए तरस रहे हैं, जबकि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना में काम कर रहे हैं. वे लोग अच्छी तरह से जान रहे हैं कि गरीबों की का दर्द क्या होता है. हम लोगों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाये. जिला प्रवक्ता विमलेश कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2014 से ग्रामीण आवास कर्मी अपने कार्यों का निष्पादन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करते आ रहे हैं. हमारे कार्य कुशलता के कारण ही बिहार राष्ट्रीय स्तर पर हमेशा अव्वल रहता है, जिसके कारण बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर कई बार पुरस्कृत भी किया गया है. पिछले सात वर्षों से हमारे द्वारा अनेक बार अपनी मांगों को लेकर पत्राचार एवं आग्रह किया गया, लेकिन हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. कहा गया कि सांकेतिक हड़ताल का अंतिम दिन है, लेकिन इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. मौके पर ग्रामीण आवास सहायक अनुज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, जीवन कुमार, महेंद्र मंडल, रागिनी कुमारी, मंजू कुमारी, गोविंद कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, कुमार शशिकांत, कंचन देव, धीरज कुमार के अलावा अनुमंडल के चारों प्रखंडों के ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मांगों से चिराग पासवान को करायेंगे अवगत

ग्रामीण आवास सहायकों के धरना स्थल पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा पहुंचे. उन्होंने आवास सहायकों से कहा कि आपकी मांगें वाजिब है, जिसे बिना धरना पर बैठे सरकार को मान लेनी चाहिए. पढ़े-लिखे ग्रैजुएट लोगों को 13 हजार का मानदेय देकर कहीं न कहीं नैतिक रूप से मनोबल डाउन किया जा रहा है. आवास सहायकों का काम बहुत ही कठिन है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर काम करना पड़ता है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि 29 जून को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजगीर आ रहे हैं. उनसे पत्र लिखवाकर मुख्यमंत्री को भेजवायेंगे. प्रशासनिक स्तर पर कोशिश कीजिए कि आपका संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव और ग्रामीण आवास विभाग के प्रधान सचिव से मिलिए. अगर मिलने का समय नहीं मिले तो मैं मिलने का समय दिलवाऊंगा. आप तब तक संघर्ष कीजिए, जब तक आपको न्याय नहीं मिले और संघर्ष के इस रास्ते में हम आपके साथ हैं. मौके पर पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel