हसपुरा. प्रखंड के प्रयाग बिगहा गांव के दर्जनों महिलाएं अपनी जमीन की कागजात लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची और जबरन हड़प रहे भूस्वामी के खिलाफ आवाज उठाते हुए विरोध जताया. उक्त महिलाओं के समर्थन में भाकपा माले के नेता भी उतर गये. भाकपा माले के सचिव दिनेश राम ने कहा कि भूमिहीन गरीब-मजदूरों को सरकारी स्तर से बासगीत पर्चा मिला है. उस पर्चा धारियों का जमीन बंधवा गांव के भू स्वामी जबरन कब्जा करना चाहते हैं. ये सब धांधली नहीं चलेगी. एक ओर सरकार गरीबों को पांच डिसमिल जमीन रहने के लिए देने का फैसला लिया है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा प्रयाग बिगहा गांव के ग्रामीणों को दिये गये पर्चा का जमीन भू स्वामियों से मिलकर जबरन कब्जा करवाया जा रहा है. लक्षमिनिया देवी, सुरजमनी देवी, तारा देवी, तेतरी देवी, कुलवंती देवी, लालो देवी, संजु देवी, उषा देवी, बुची देवी, दिलवसिया देवी, प्रमिला देवी, नीलम कुमारी ने कहा कि हसपुरा सीओ को दो माह पहले पूरी कागजात के साथ आवेदन दिया गया था. लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. हम सब पर्चा धारी डीएम के आवेदन देकर अपनी जमीन को जबरन कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

