देव.
देव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उनकी आंतरिक शक्तियों के प्रति जागरूक करने पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुखिया उमा देवी, संयोजिका पुष्पांजलि सिंह, सुभद्रा देवी, लालझड़ी देवी, प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन पूजा कुमारी ने किया . कार्यक्रम में हिंदू धर्म ग्रंथों की सामान्य जानकारी संबंधी प्रश्न भी पूछे गये. प्रधानाचार्य ने ऐसे लोगों को प्रेरणाश्रोत बताया. वहीं कुटुंब प्रबोधन श्रेया कुमारी और देश की वर्तमान स्थिति में महिलाओं के योगदान पर ममता कुमारी ने संबोधन किया. इस अवसर पर संयुक्त परिवार की महिला लालझड़ी देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुभद्रा देवी को सम्मानित किया गया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

