गोह़ उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान खैरा गांव निवासी काशी सिंह की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी है. मृतका के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर उपहारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि शुक्रवार को उपहारा थाना क्षेत्र के डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि ग्राम खैरा में एक महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उक्त सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को गोह अस्पताल भेजा गया, जहां से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में महिला की मृत्यु हो गयी. आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया तो यह बात प्रकाश में आई कि उक्त मृत महिला के बेटे राजेश कुमार ने अंतरजातीय विवाह सोनम कुमारी से किया था, जिसे लेकर घर में आपसी विवाद होता रहता था .इसी विवाद को लेकर सोनम कुमारी के पिता मिथिलेश पासवान तथा उक्त मृत महिला के बीच मारपीट की घटना घटित हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जायेगी. अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

