औरंगाबाद कार्यालय. बिहार में युवा आयोग के गठन के बाद हर्ष का माहौल है. औरंगाबाद जिले में एक तरफ युवाओं में खुशी का माहौल है. आयोग के गठन का मुद्दा उठाने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह जागृत हो गया है. लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने युवा आयोग के गठन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपलब्धि करार दिया है. बुधवार को जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता कर युवा आयोग के गठन पर हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि बिहार में युवा आयोग की गठन की आवश्यकता थी. लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के लगभग सभाओं में युवा आयोग के गठन का मुद्दा उठाया. सरकार से मांग की. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग को मुख्यमंत्री ने धरातल पर उतारा. इस आयोग से राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा होगी. राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष व रोजगारोन्मुखी बनें ताकि उनका भविष्य बेहतर हो. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में युवा आबादी देश की सबसे बड़ी है और इस आयोग का गठन उनकी क्षमता को सही दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. आयोग निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए नीतियां बनाएगा और कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा. इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में एक लाख से अधिक युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है. बिहार युवा आयोग इन योजनाओं को और प्रभावी बनाने में समन्वयक की भूमिका निभायेगा. इधर, प्रेस वार्ता के दौरान रोहित कुमार सिंह और प्रिंस कुमार सिंह ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. रोहित को जिला महासचिव और प्रिंस को जिला सचिव बनाया गया. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, अशोक कुमार,पंकज सिंह, रवि कुमार सिंह, पवन मेहता, कृष्णा पासवान, रौशन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

