21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की पिटाई से पत्नी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप, अस्पताल में ही मायके व ससुराल वालों के बीच हुई बहस, खूब चला हंगामा

मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप अस्पताल में ही मायके व ससुराल वालों के बीच हुई बहस, खूब चला हंगामा औरंगाबाद ग्रामीण. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 26 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत को लेकर कारण संदिग्ध बताये जा रहे हैं. मायके वालों ने ससुरालवालों पर मारपीट करने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथ बिगहा निवासी प्रमोद शर्मा की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मायके वालों ने बताया कि वर्ष 2019 में बैजनाथ बिगहा निवासी धर्मदेव शर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा के साथ सविता की शादी हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. सविता का पति रांची के मधुकम मुहल्ले में रहकर एक फर्नीचर दुकान में काम करता था. शादी के बाद वह अपनी पत्नी को भी रांची लेकर गया, जहां छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करने लगा. इस संबंध में कई बार समझौते की कोशिश हुई, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. मायके वालों के अनुसार, सविता की तबीयत अक्सर खराब रहती थी, लेकिन ससुरालवाले इलाज कराने में लापरवाही बरतते थे. पति प्रमोद द्वारा लगातार दहेज में बाइक की मांग की जाती थी और मांग पूरी न होने पर वह मारपीट करता था. दो माह पहले जब स्थिति ज्यादा बिगड़ी, तो सविता की ननद ने बीच-बचाव कर उसे मायके मकरन बिगहा भेज दिया था. मारपीट के कारण उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. 21 नवंबर को सविता की जेठानी की बेटी की शादी थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सविता ससुराल पहुंची और फिर वहीं रहने लगी. बुधवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसकी मां, जेठानी रिंकू देवी और बहन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे पहले उसे एक निजी क्लिनिक में भी दिखाया गया था, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सविता की मौत के बाद सदर अस्पताल में मायकेवालों ने हंगामा किया और ससुरालवालों पर जानबूझकर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि इलाज के अभाव में ही उसकी जान गयी. इसी दौरान मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. आरोप है कि ससुरालवाले अस्पताल से शव हटाने का प्रयास कर रहे थे, ताकि मामला न बढ़े. सूचना मिलने पर नगर थाना के दारोगा समीर कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर शव का पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पति फरार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सविता के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उधर, ससुरालवालों ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel