13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोह सीएचसी परिसर में जलजमाव, चिकित्सक-मरीज सब परेशान

अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में जलजमाव होने से अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर यहां आने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है

गोह. गोह प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इन दिनों बदतर हो गयी है. अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में जलजमाव होने से अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर यहां आने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है. बारिश के बाद परिसर से जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण चारों ओर गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर ही बना बड़ा गड्ढा अब तालाब जैसा दिख रहा है. इस गड्ढे में जमा पानी पर हरे रंग की परत जम गयी है. स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों की मानें तो पानी में लगातार मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना भी चुनौती भरा हो गया. कई बार तो एंबुलेंस तक को जलजमाव के कारण अस्पताल परिसर में घुसने में दिक्कत होती है. सीएचसी परिसर में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया वे रोज़ बदबूदार पानी से होकर अंदर जाते हैं. कई बार मरीज रास्ते में गिर भी चुके हैं. प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. लोगों की मांग है कि जल्द जलनिकासी की व्यवस्था की जाये, ताकि स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली प्रभावित न हो और बीमारियों से भी बचाव किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel