19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देना जरूरी : डीएम

AURANGABAD NEWS.नवीनगर की टंडवा पंचायत में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों और विभिन्न विषयों पर उनके विचार सुने.

नवीनगर के टंडवा में जनसंवाद कार्यक्रम, मतदान के लिए किया गया प्रोत्साहित

औरंगाबाद शहर.

नवीनगर की टंडवा पंचायत में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों और विभिन्न विषयों पर उनके विचार सुने. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों को लोकतांत्रिक जागरूकता बढ़ाने और चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने सभी को भयमुक्त होकर मतदान में शामिल होने की अपील की. उपस्थित ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में योगदान देने का संकल्प व्यक्त लिया. कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पप्पू राज, जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी अंतरा कुमारी, सीडीपीओ नवीनगर और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

जांच व सीलिंग के बाद त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गयी इवीएम व वीवीपैट

रंगाबाद शहर. जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इवीएम व वीवीपैट का कमिश्निंग कार्य संपन्न कराया गया. औरंगाबाद, नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज में उपयोग के लिए निर्धारित सभी इवीएम व वीवीपैट का कमिश्निंग कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने संपूर्ण प्रक्रिया की समीक्षा की और उपस्थित तकनीकी विशेषज्ञों, मास्टर ट्रेनरों व संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया. कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मशीन का परीक्षण, सत्यापन और सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो. कमिश्निंग की संपूर्ण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग से निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप, पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की गयी. इस दौरान राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रक्रिया का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को मशीनों की जांच, सीलिंग, टैगिंग और भंडारण से संबंधित जानकारी दी गयी. कमिश्निंग प्रक्रिया के दौरान सभी प्रत्याशियों को स्वयं अथवा अपने नामित प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित होने और इसकी देखरेख के लिए लिखित रूप से सूचित किया गया. सभी मशीनों की कमिश्निंग समाप्त होने के बाद पांच प्रतिशत रैंडमली चुने गये बीयू, सीयू व वीवीपैट को कनेक्ट कर 1000 वोट डाले गये और उनके इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट व वीवीपैट की पर्चियां को गिनती करके इन्हें सत्यापित किया गया. कमिश्निंग के बाद सभी इवीएम व वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया. अब मतदान के लिए इवीएम वितरण दिवस को प्रत्यशियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जायेगा एवं मशीनों को मतदान केंद्र पर भेजा जायेगा.

मशीनों को योग्य घोषित” करने के बाद किया गया सील

प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की तकनीकी जांच की गयी और मशीनों के सभी घटकों को बारीकी से परखा गया. परीक्षण के बाद मशीनों को निर्वाचन उपयोग के लिए “योग्य घोषित” किये जाने के बाद उन्हें सील कर टैग किया गया. सील की गयी मशीनों पर विधानसभा वार क्रमांक और मशीन संख्या अंकित करते हुए उन्हें निर्धारित इवीएम गोदामों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के तहत सुरक्षित रखा गया. सभी मशीनों के परीक्षण के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने भी भाग लिया.

पारदर्शी तरीके से हुई जांच व सीलिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मशीनों की जांच और सीलिंग प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गयी है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में जनसाधारण एवं राजनीतिक दलों का पूर्ण विश्वास बना रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि मशीनों की सुरक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व केंद्रीय सुरक्षाबलों की भूमिका निर्धारित है. इसके अतिरिक्त कमिश्निंग की संपूर्ण प्रक्रिया का वीडियोग्राफिक रिकॉर्ड संधारित किया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया जायेगा. अगले चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवीपैट के संचालन, सीलिंग, मतदान के बाद काउंटिंग प्रक्रिया आदि से संबंधित सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान कर्मी को मशीन की तकनीकी पहलुओं से परिचित कराना प्राथमिकता है. अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों को निर्देश दिया कि मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखें. समय-समय पर गोदामों का भौतिक सत्यापन करें एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल रिपोर्ट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel