औरंगाबाद शहर. बिहार विधानसभा चुनाव के सफल, शांतिपूर्ण एवं अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन परिसर में एक विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े सैकड़ों खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल पदाधिकारियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदान की अहमियत को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. विशेष रूप से युवाओं और प्रथम बार मतदाताओं को प्रेरित करने की आवश्यकता है ताकि वे जागरूक मतदाता बनें और गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ‘मतदाता शपथ’ दिलायी गयी, जिसमें सभी ने निष्पक्ष, निर्भीक और समझदारी के साथ मतदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. साथ ही, यह संकल्प भी लिया कि वे अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी, बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक अनिता कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग महेशानंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

