रफीगंज में निकली मतदाता जागरूकता रैली रफीगंज. बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड, औरंगाबाद के तत्वावधान में रफीगंज स्थित कन्या उच्च विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्रीनिवास कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में सैकड़ों की संख्या में स्काउट, गाइड और कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान”, “औरंगाबाद ने ठाना है, मत प्रतिशत बढ़ाना है” जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पूरे बाजार का परिभ्रमण कर पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अटल बिहारी राय, रविंद्र कुमार शर्मा, विनोद कुमार, शिवपूजन दास, शशि भूषण, संतोष कुमार, रेनु कुमारी और पूजा कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

