ओबरा.
प्रखंड की डिहुरी पंचायत के वार्ड 12 यानी गढ़ पर के ग्रामीणों ने नल-जल योजना से जलापूर्ति नहीं होने को लेकर सोमवार को इसके विरुद्ध प्रदर्शन किया. लोगों ने एक स्वर में कहा कि सरकार द्वारा पाइप लाइन तो बिछा दिया गया है पर पूरी तरह बंद पड़ा है. गर्मी के मौसम में वार्ड 12 के लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि न तो स्थानीय प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस मामले में पहल कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने यह भी कहा कि विभाग तथा सरकार ने गांव के मुहल्ले में नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछा दिया है, लेकिन घरों में पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया है, जिसके कारण परेशानी हो रही है. यहां तक कि पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य का कई बार नल जल को चालू करने के लिए ध्यान भी आकृष्ट कराया गया, लेकिन पहल नहीं की गयी. बाध्य होकर हम सभी ग्रामीण विरोध जताने पर विवश है. लोगों ने यह भी कहा कि यदि विभाग हमसभी लोगों के घरों में पानी का कनेक्शन नहीं दिया जाता है तो प्रखंड कार्यालय पर धरना तथा प्रदर्शन किया जायेगा. ग्रामीण संतोष कुमार, अक्षय कुमार, सुरेंद्र,नरेश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, ललिता देवी, संध्या कुमारी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, शंकर कुमार, ओमप्रकाश, रवींद्र सिंह, अनिता कुमारी, शारदा देवी, मुन्नी देवी, तुलसी देवी, सुमित्रा देवी, चंपा देवी, अनिता कुमारी, उर्मिला देवी, मीना देवी, रणजीत सिंह, शिवानी देवी आदि का कहना है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है. लोगों ने बंद पड़े पाइपलाइन को चालू कराने की मांग की है. इधर, इस संबंध में पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर कई बार संबंधित विभाग के एसडीओ तथा कनीय अभियंता को बंद पड़े नल जल योजना को चालू करने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था, परंतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा अनदेखी की गयी है. इसके कारण परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है