13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने डीएम का दिलाया ध्यान

दो गांवों तिवारीडीह व तेतरहड़ के बीच चल रहा विवाद

दो गांवों तिवारीडीह व तेतरहड़ के बीच चल रहा विवाद नवीनगर. प्रखंड के तेतरहड़ गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री को आवेदन के माध्यम से ध्यान दिलाया है. ग्रामीण देशराज सिंह, ललन सिंह, पिंटू सिंह, अरुण सिंह, कमलेश ठाकुर, दरोगा सिंह, रामराज सिंह, महेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, बसंत कुमार, रामपति चौधरी, राजेश पासवान, उपेंद्र पासवान, विद्यावती देवी, शीला देवी, संतोष साव, मुकेश गुप्ता, सत्येंद्र साव, उदित पासवान, रंजीत पासवान, राजू साव, श्याम बिहारी गुप्ता, नवल साव, बबलू कुमार, सूरज कुमार, हरेंद्र सिंह, अक्षय कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय तिवारीडीह में भवन बनाना है जो तेतरहड़ गांव में बन रहा है. सरकार द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय तिवारीडीह में विद्यालय बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है जबकि भवन बनाने का कार्य तेतरहड़ गांव में किया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. राजकीय मध्य विद्यालय तिवारीडीह में जो पहले भवन बना है वह जमीन तेतरहड गांव के मां भगवती मंदिर की जमीन है एवं आम रास्ता में बना है और फिर बनाया जा रहा है. विद्यालय का भवन जो बना है वह तेतरहड़ में तथा मौजा तेतरहड़ में है और विद्यालय का नाम तिवारीडीह है. मां भगवती का मंदिर स्कूल के बगल में है. तेतरहड़ गांव की जनता को गांव के अंदर जाने के लिए रास्ता नहीं है. तेतरहड़ गांव राजस्व गांव है तथा तिवारीडीह के लोग तेतरहड़ गांव का नामोनिशान मिटाने में लगे हैं. तेतरहड़ गांव में पूजा करने के लिए भी ताला बंद रहता है. पूजा करने के लिए भी तिवारीडीह से चाबी मांग कर लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel