10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित रफीगंज का सपना प्रमोद करेंगे साकार,जीत का दें आशीर्वाद: उपेंद्र कुशवाहा

POLITICAL NEWS AURANGABAD. 11 नवंबर का दिन रफीगंज के लिए बदलाव वाला और ऐतिहासिक होगा. चुनाव बाद एनडीए की बनने वाली सरकार में रफीगंज की अहम भूमिका होगी. इस धरती से विकास और स्थिरता की नयी कहानी लिखी जायेगी. एनडीए समर्थित जनता दल यू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को आप सभी जीत का आशीर्वाद दें.

रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने की सभा

रफीगंज.

11 नवंबर का दिन रफीगंज के लिए बदलाव वाला और ऐतिहासिक होगा. चुनाव बाद एनडीए की बनने वाली सरकार में रफीगंज की अहम भूमिका होगी. इस धरती से विकास और स्थिरता की नयी कहानी लिखी जायेगी. एनडीए समर्थित जनता दल यू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को आप सभी जीत का आशीर्वाद दें. विकसित रफीगंज का सपना पूरा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है और यह विकास की प्रगति आगे भी जारी रहेगी. जात-पात से ऊपर उठकर प्रदेश की तरक्की के लिए एनडीए को जितायें. ये बातें गुरुवार को रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कही. उन्होंने एनडीए के जदयू उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि यहां उपस्थित लाखों लोग बदलाव के पक्षधर हैं. रफीगंज की जनता विकास की मुख्यधारा से जुड़कर प्रदेश में स्थायी सरकार चाहती है. रफीगंज देश की तरक्की में मिल का पत्थर साबित होगा.

विकसित रफीगंज का सपना होगा पूरा: प्रमोद

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जनता दल यू के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र विकास ही नहीं बल्कि विकसित रफीगंज बनेगा और इस सपने को आपके आशीर्वाद व सहयोग से पूरा करेंगे. ख्याली पुलाव पकाने वालों को दूर भगाना है. युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वरोजगार एवं सुरक्षा, किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाना और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना हमारा मकसद है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता सह कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता, कासमा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, भदवा मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान, हम से प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, जदयू नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार सोनी आदि मौजूद थे. इधर, प्रमोद कुमार सिंह ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel