गोह.
उपहारा थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक देसी एकनाली रायफल बरामद की है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाजितपुर गांव निवासी जीतू सिंह को हथियार के साथ धर दबोचा. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वाजितपुर गांव के हरिद्वार सिंह का पुत्र जीतू सिंह अवैध हथियार रखे हुए है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जीतू सिंह के घर से एक देसी एकनाली रायफल बरामद की गयी. मौके से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके पास यह हथियार कहा से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाने वाला था. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

