गोह.
शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए उपहारा थाना पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी करते हुए पुलिस ने चुलाई महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि डड़वा गांव में की गयी छापेमारी के दौरान 6.5 लीटर चुलाई महुआ शराब के साथ आरोपित कामदेव दास को गिरफ्तार किया गया. वहीं तेयाप गांव में 8.7 लीटर चुलाई महुआ शराब के साथ आरोपित मिथलेश मांझी को दबोचा गया. दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

