बरूण गांव में जमीन विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के बरूणा गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही दूसरे पक्ष पर हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मियों की पहचान बबन शर्मा व चचेरे भाई धीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. पीड़ित बबन शर्मा की जमीन पर गांव के ही कुछ लोग जबरन बांस से घेराबंदी कर रहे थे. जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए थाने आकर अपनी बात रखने को कहा. पीड़ित बबन शर्मा ने आवेदन में आरोप लगाया है कि पुलिस को देखते ही दूसरे पक्ष के सुबोध शर्मा ने अपने बेटे जीतू और बिट्टू को उकसाते हुए मारपीट करने को कहा. इसके बाद जीतू शर्मा व बिट्टू शर्मा ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना के तुरंत बाद डायल 112 की टीम ने दोनों जख्मियों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. इस मामले पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया. पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

