औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के राजवाड़ी मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में आमने सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में वार्ड 32 स्थित राजवाड़ी निवासी कालेंद्र यादव के पुत्र अनूप कुमार व बिराटपुर मुहल्ला निवासी शान अली शामिल हैं. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शान अली ने बताया कि वह शहर के फार्म स्थित चाय सेंटर से चाय पीकर घर लौट रहे थे. अनूप अपने घर से बाइक से किसी सामान की खरीद करने बाजार जा रहा था. जैसे ही दोनों राजवाड़ी मोड़ के समीप पहुंचे, तभी दोनों की बाइकें टक्करा गयी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायल युवकों का हाल जाना. पता चला कि दोनों युवकों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रेफर किये जाने के बाद दोनों घायलों के परिजन बेहतर इलाज के लिए बाहर लेकर चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

