बारुण थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर सुनी गयी फरियाद, 25 से अधिक मामलों की सुनवाई
भूमि विवाद से संबंधित पहुंचे अधिकांश मामलेफोटो नंबर-14- फरियाद सुनते एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय14ए- उपस्थित लोग
प्रतिनिधि, बारुण.आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर पुलिस–पब्लिक संबंध को सुदृढ़ करने एवं विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को बारुण थाना परिसर में जनता दरबार के माध्यम से फरियादियों की फरियाद सुनी गयी. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के समक्ष 25 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. 90 प्रतिशत से अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित रहे. कई मामलों का मौके पर ही निबटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में संबंधित पक्षों को आवश्यक सलाह दी गई. एसडीपीओ ने कहा कि त्वरित कार्रवाई से आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बेझिझक अपनी समस्याएं जनता दरबार में रखें. सरकारी प्रक्रिया के तहत समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जायेगा. जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आसानी से न्याय उपलब्ध कराना है.
जनप्रतिनिधियों ने रखीं क्षेत्रीय समस्याएं
इस दौरान राजद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल टाइगर ने बिजली परियोजनाओं से निकलने वाली राख (फ्लाई ऐश) से उत्पन्न समस्या को उठाया. जिला पार्षद प्रतिनिधि धनंजय सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के बीच हुई बातचीत की गोपनीयता बनाए रखने की बात कही.पंचायत समिति सदस्य बलजीत सिंह ने बताया कि एनपीजीसीएल द्वारा एक निश्चित समय के लिए नो-एंट्री लागू की गई है, जबकि बीआरबीसीएल द्वारा ऐसा नहीं किया गया, जो उचित नहीं है. साथ ही उन्होंने थाने में आवेदकों को पावती नहीं मिलने की समस्या भी उठाई. बर्डी खुर्द के मुखिया मंजीत कुमार ने कहा कि ब्लॉक मोड़ के पास एनएच द्वारा सड़क पार करने वाले डायवर्जन को बंद कर दिया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पटना कैनाल नहर के बरुआ पुल से बारुण तक सर्विस रोड नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान चेयरमैन इंदु देवी, मुखिया अजय सिंह, मुखिया अरुण मेहता, वीआईपी नेता रंजीत चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील पांडेय, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नरारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

