रफीगंज. कासमा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मद्य निषेध पटना की सूचना पर 2000 लीटर स्पिरिट के साथ एक ट्रक व कार को बरामद करते हुए तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मद्य निषेध पटना की सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान एक ट्रक से 46 गैलन स्पिरिट बरामद किया गया. स्पिरिट को तय जगह पर पहुंचाने में लाइनिंग का काम कर रही कार से चार गैलन स्पिरिट यानी कुल 50 गैलन स्पिरिट बरामद किया गया है. प्रत्येक गैलन में 40 लीटर स्पिरिट भरा था. इस तरह से 2000 लीटर स्पिरिट बरामद किये गये है. इस कार्रवाई के दौरान माली थाना के नारचही गांव निवासी जागेश्वर सिंह के पुत्र छोटू कुमार, गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के पथरकटी निवासी रामसेवक चौधरी के पुत्र रामकिशोर कुमार एवं चौपारण थाना क्षेत्र के नेवरी कर्मा गांव निवासी खेमाजित यादव के पुत्र पिंटू यादव को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्पिरिट भरे ट्रक को सही दिशा दिखाने के लिए कार सवार लोग लाइनिंग कर रहे थे. प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया.
बरामद स्पिरिट से 1400 हजार लीटर बनती शराब
ट्रक से बरामद स्पिरिट की खेप शराब निर्माण के काम में आने वाली थी. सूत्रों से जानकारी मिली कि एक लीटर स्पिरिट में सात लीटर शराब का निर्माण किया जाता है. ऐसे में 2000 लीटर में 14 हजार लीटर शराब बनायी जाती. समझा जा सकता है कि धंधेबाजों की मंशा क्या थी. वैसे भी पर्व त्योहार का मौसम होने की वजह से बड़ी खेप बनाने की तैयारी की जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

