18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खतरों से खेलना है हसपुरा-देवकुंड सड़क पर आवागमन करना

सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बाइक से जाना हो या किसी वाहन से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आवागमन करना पड़ता है

हसपुरा.

हसपुरा बस स्टैंड या पुरानी थाना रोड से अमझरशरीफ होते हुए देवकुंड पथ में त्रिसंकट चौक तक सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बाइक से जाना हो या किसी वाहन से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आवागमन करना पड़ता है. त्रिसंकट चौक तक सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि लगता ही नहीं कि सड़क भी है. इस सड़क से दर्जनों जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. अमझरशरीफ में दादा सैयदना साहब का मजार व देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा करने सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. इस सड़क से देवकुंड के अलावा शहरतेलपा, करपी, किंजर, जहानाबाद व पटना के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियां चलती है. हसपुरा बस स्टैंड से त्रिसंकट चौक तक सड़क लगभग पांच साल पहले जैसे-तैसे बना था. सड़क बनने के बाद कभी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ, जबकि अभिकर्ता को मेंटेनेंस का कार्य करना रहता है. स्थानीय लोगों की ओर से सांसद, विधायक व पथ निर्माण विभाग से मरम्मत कराने की मांग बराबर उठती रही है, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हो सका. धीरे-धीरे सड़क पूरी तरह जर्जर होती चली गयी. अब देवकुंड होकर आगे जाने वाली अधिकांश वाहन हो या बाइक हसपुरा-मेहंदिया पथ के पिरू-रघुनाथपुर, बाला बिगहा होते हुए देवकुंड से होकर आगे जाते हैं, जहां पांच किलोमीटर दूरी बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel