10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता कर्मियों एवं प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

अभियान के जिला समन्वयक अजीत कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है

अंबा.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मी के साथ-साथ पंचायत के मुखिया शामिल हुए. अभियान के जिला समन्वयक अजीत कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसके लिए स्वच्छता अभियान पर जोर देने की जरूरत है उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का आकलन कर सुधारने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. इसका अभियान का उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) प्लस मॉडल को बनाए रखते हुए ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लागू करके पूर्ण स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ना है. पूरे जिले में 14 अगस्त तक सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. सर्वेक्षण में गांवों, घरों व सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, मल कीचड़ प्रबंधन, गोबरधन संयंत्र, नागरिक प्रतिक्रिया, स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग साइटों की कार्यक्षमता का आकलन किया जाना है. प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के चर्चा की.उन्होंने सर्वेक्षण में किसी तरह की लापरवाही नहीं करने की बात कही. स्वच्छता मिशन को सफल बनाना हम सभी का दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है. इसमें प्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है. प्रतिनिधियों, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों के सहयोग के बगैर स्वच्छता अभियान की सफलता कल्पना नहीं की जा सकती है. स्वच्छता मिशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई. इस मौके पर मुखिया श्याम बिहारी राय, मंजीत कुमार यादव, हिमांशु देवी, मीना कुमारी, अरविंद पासवान, मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, पंचायत सचिव अजय कुमार. स्वच्छता पर्यवेक्षक सोनू कुमार, सरोज कुमार, अनिल पासवान, सिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार पांडेय, चंदन कुमार सिंह, अमित कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel