जिले भर के शिवालय सज-धजकर तैयार, श्रद्धालुओं को मिलेगी हर सुविधा
प्रतिनिधि, औरंगाबाद/गोह.आज सावन की शुरूआत हो रही है और लोग भोले की भक्ति में डूब जायेंगे. जिले भर के शिवालय सज-धजकर तैयार है. सबसे अधिक श्रद्धालुओं का हुजूम देवकुंड दुधेश्वरनाथ धाम में उमड़ेगा. यहां एक महीने तक श्रावणी मेला लगेगा. देवकुंड श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को देवकुंड मंदिर परिसर में एक अहम बैठक व स्थल निरीक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें मेले के दौरान विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, जल निकासी, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली व्यवस्था, स्वच्छता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर एसडीओ, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ अजय कुमार सिंह, देवकुंड मंदिर के मठाधीश कन्हैयानंद पुरी महाराज सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि श्रावणी मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जायेगी. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि देवकुंड का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व बहुत बड़ा है. यहां हर साल हजारों श्रद्धालु बाबा दुधेश्वरनाथ के दर्शन करने आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है. उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.
दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
मंदिर परिसर, घाट क्षेत्र, पार्किंग स्थल एवं मुख्य प्रवेश मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों ने मौके पर ही कई आवश्यक निर्देश जारी किये. साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, रूट डायवर्सन और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेला के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. महिला एवं पुरुष दोनों के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.मठाधीश ने जताया संतोष
देवकुंड मंदिर के मठाधीश कन्हैयानंद पुरी ने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों पर संतोष जताया और सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि देवकुंड सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, आस्था का केंद्र है. यहां आने वाले श्रद्धालु पूरे मनोयोग से बाबा दुधेश्वरनाथ की पूजा करते हैं और उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

