फेसर. गया–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर स्टेशन के समीप एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. फेसर स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास गया की ओर जा रही एक मालगाड़ी जब फेसर स्टेशन की लूप लाइन से गुजर रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये. घटना के बाद रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई. घटना लूप लाइन में होने के कारण किसी भी दिशा की यात्री या मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. स्थानीय रेल कर्मियों ने घटना की सूचना तत्काल डीआरएम और रेलवे की तकनीकी टीम को दी. सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व मरम्मत कार्य में जुट गयी. यह घटना मंगलवार की देर रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर हुई थी. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे तक मालगाड़ी के पटरी से उतरे डिब्बों को दोबारा ट्रैक पर चढ़ा दिया गया. हालांकि, इस दौरान रेल पटरी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मत करायी गयी. घटना के बाद प्रभावित तीन डिब्बों को छोड़कर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम उदय सिंह मीणा, यातायात निरीक्षक अमरेंदु गुप्ता, रेलवे निरीक्षक रामविलास राम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन की. बड़ी बात यह रही कि स्टेशन प्रबंधक ने घटना को लेकर कोई बयान देने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि मामले की जांच के लिए स्वयं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

