अंबा. अंबा थाना की पुलिस ने तीन बाइक से 101 बोतल जब्त की है. इस क्रम में तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब के साथ जिन लोगों को गिरफ्तारी हुई है, उनमें अरवल जिला अंतर्गत रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी रितेश कुमार, इसी थाना क्षेत्र के सरौती निवासी सोनू कुमार तथा औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशी बिगहा गांव निवासी अजीत कुमार शामिल है. यह कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम अंबा देव रोड मुख्य पथ से उदयगंज मोड के समीप से की गय है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजा कुमार ने बताया कि झारखंड की ओर से शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सटीक सूचना के आधार पर झारखंड से आने वाली सभी सड़क पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में संदेह के आधार पर अंबा देव रोड में उदयगंज मोड़ के समीप एक बाइक को रोक कर जांच की गयी तो उसमें शराब जब्त हुआ. इसके साथ ही जांच के क्रम में एक बुलेट बाइक एवं एक अन्य बाइक से भी शराब जब्त किया गया. तीनों बाइक से 750 एमएल का 31 बोतल तथा 300 एमएल का 70 बोतल देशी-विदेशी शराब जब्त हुआ. उन्होंने बताया कि शराब एवं बाइक जब्त कर थाना लाया गया तथा पकड़े गए तीनों धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय को सुपूर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

