जिले में 18 जगहों पर स्टैटिक निगरानी की टीम 24 घंटे करेगी जांच
कुटुंबा व नवीनगर प्रखंड में सात जगहों पर चेक पोस्टशांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन तत्परप्रतिनिधि, अंबा. शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन तत्पर दिख रहा है. इसके लिए जांच की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 स्थानों पर स्टैटिक निगरानी की टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. टीम में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों को भी शामिल किया गया है. अंतर्राज्यीय सीमा की ओर से आने वाली मार्ग पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके लिए कुटुंबा व नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सात चेकपोस्ट अधिष्ठापित की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के साथ पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने इस संबंध में संयुक्त रूप से पत्र जारी किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र के अनुसार झारखंड से बिहार की ओर आने वाली सड़क पर कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज हरिहरगंज रोड में महावीरगंज गांव के समीप चेक-पोष्ट स्थापित किया गया है. जहां दंडाधिकारी के रूप में मिडिल स्कूल डिहरी के प्रधानाध्यापक केदार प्रसाद साह, मध्य विद्यालय किशुनपुर के राम पुकार मेहता व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भलुआडी़खुर्द के संतोष कुमार सुमन को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही अंबा थाना पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार गौड़ व औरंगजेब खां के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति संबंधित थानों से की जायेगी.
कुटुंबा के गोड़ियारपुर व महराजगंज में बनाया गया है चेकपोस्ट
कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़ियारपुर व महराजगंज में चेक पोस्ट बनाया गया है. गुड़ियापुर में मिडिल स्कूल पिपरा बगाही के हेडमास्टर मो हसनैन अंसारी, प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के सुजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय गोडि़यारपुर के मो शमीम अख्तर को दंडाधिकारी व कुटुंबा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी व मो इश्तहार खां पुलिस बल के साथ लगाये गये हैं. महराजगंज में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरांव के प्रधानाध्यापक विनय कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय बसडीहा के रविकांत गुप्ता व उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोला गोरडीहा के धीरेंद्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस अवर निरीक्षक मिकू कुमार व जयकिशोर पासवान भी पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किये गये है.नवीनगर के मांगी और टंडवा के बिहारी बिगहा मोड़, सरैया व पिछुलिया में चेक पोस्ट
नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड जपला रोड में मांगी में चेकपोस्ट अधिषठापित किया गया है, जहां मिडिल स्कूल मांगी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, उच्च विद्यालय मांगी के प्रधानाध्यापक मो सफीक अंसारी, प्राथमिक विद्यालय अमरडिहा के प्रधानाध्यापक मंटू कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं नवीनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र पासवान व रामप्रवेश राय पुलिस बल के साथ लगाये गये हैं. टंडवा थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा मोड़ पर चेक पोस्ट में मध्य विद्यालय पांडु के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार, मध्य विद्यालय दयाडीह के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार व प्राथमिक विद्यालय भंडारी के प्रधानाध्यापक विनय कुमार दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. वहीं चेक पोस्ट पर टंडवा थाना के पीटीसी संतोष कुमार वह पुलिस और निरीक्षक अमित कुमार पुलिस दल के साथ तैनात रहेंगे. सरैया बाजार में प्राथमिक विद्यालय खजूरी टीका के प्रधानाध्यापक मो आयुब, प्राथमिक विद्यालय पछियारी बेनी के सुनील कुमार व मिडिल स्कूल सरातु के महेंद्र मोची के साथ पीटीसी दिनेश सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक राम पुकार चौधरी तैनात रहेंगे. पिछुलिया में अधिष्ठापित चेक पोस्ट पर प्राथमिक विद्यालय खडिया के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शर्मा, मध्य विद्यालय पंचमो के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार दुबे व मध्य विद्यालय सिमरा दुसाध के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार गोपाल के साथ पुलिस पदाधिकारी के रूप में पीटीसी राजन कुमार व सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार प्रतिनियुक्त किये गये हैं.चुनाव संपन्न होने तक 24 घंटे तक रहेगी जांच की व्यवस्था
अंतर्राज्यीय सीमा से आने वाले सभी सड़क मार्ग में बनाये गये चेक पोस्ट पर चुनाव संपन्न होने तक हर दिन 24 घंटे जांच की व्यवस्था होगी. इसके लिए तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहला शिफ्ट सुबह छह से दो बजे तक, दूसरा शिफ्ट दो से रात्रि 10 बजे तक और तीसरा शिफ्ट 10 से सुबह छह बजे तक होगा. सभी चेक पोस्ट पर चारों दिशाओं में दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसकी मॉनीटरिंग ऑनलाइन भी की जायेगी. चेक पोस्ट पर टेंट, पंडाल, कुर्सी व टेबल की व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित बीडीओ को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

